सरायकेला:नगर पंचायत क्षेत्र में नगर परिषद की तरफ से नगर विकास विभाग के निर्देश पर व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला परिषद सरायकेला की तरफ से पंचायत क्षेत्र में रोजाना अभियान के तहत साफ-सफाई की जा रही है. इधर पंचायत क्षेत्र में सड़कों के किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखकर सड़क का अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अब नगर पंचायत ने कार्रवाई का मन बना लिया गया है.
कार्रवाई करेगा नगर पंचायत
पूर्व में ही नगर पंचायत कार्यालय की तरफ से नोटिस और माइकिंग की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र नाली और सड़क किनारे रखे बिल्डिंग मटेरियल मसलन गिट्टी, बालू, ईंट आदि सामग्रियों को जल्द से जल्द हटा लिया जाए. ऐसा नहीं करने पर नगर पंचायत कार्यालय की तरफ से सड़क किनारे रखे गए, सभी बिल्डिंग मैटेरियलओं को जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई भी की जाएगी. गुरुवार को सफाई अभियान के दौरान पंचायत क्षेत्र के कई प्रमुख स्थानों पर लोगों ने जबरन सड़कों पर बिल्डिंग मटेरियल फैला कर रखा गया था, जिसे नगर पंचायत के सिटी मैनेजर और पदाधिकारियों ने उन्हें अविलंब बिल्डिंग मटेरियल को हटाने का आदेश दिया गया है. ऐसा नहीं करने वालों के विरुद्ध सोमवार को कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में नए DC ने किया पदभार ग्रहण, कहा- जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकना प्राथमिकता
सड़क अतिक्रमण खाली करने का दिया गया आदेश
नगर पंचायत क्षेत्र के सभी दुकानदारों को आदेश दिया गया है कि वे भी जल्द से जल्द दुकानों के आगे सड़कों पर सामान रखकर सड़क अतिक्रमण को खाली कर दें, नहीं तो उनके विरुद्ध भी नगर पंचायत का डंडा चलेगा. वहीं अब भी कई ऐसे ठेले खोमचे वाले हैं, जो सड़क किनारे ही दुकानदारी कर रहे हैं. उन्हें भी संक्रमण के खतरे को देखते हुए खुले स्थान और हाट बाजार में दुकान लगाने की हिदायत दी गई है.