झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डायन बिसाही के आरोप में एक विवाहिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - murder

सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बारूहातु गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक विवाहिता की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

डायन बिसाही का आरोप

By

Published : Feb 21, 2019, 2:00 AM IST

सरायकेला: जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बारूहातु गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक विवाहिता की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई. जबकि पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के जानकारी के मुताबिक बारूहातु गांव में आपसी विवाद में आरोपी मुन्ना मुंडा नामक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई कि 35 वर्षीय पत्नी एतवा सिंह मुंडा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि टांगी से मारकर हत्या कर दी गई.

डायन बिसाही का आरोप
इधर, इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मुन्ना मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के संबंध में मृतका की बेटी मेनका कुमारी ने बताया कि उसके बड़े चाचा और चाची अक्सर मां और पिता को तंग किया करते थे. साथ ही डायन बिसाही का आरोप भी लगाते थे. वहीं पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details