झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चार माह की गर्भवती की हत्या कर शव जलाया, अवैध संबंध में गई एक और जान! - सरायकेला में अवैध संबंध

सरायकेला में अवैध संबंध में एक और जान चली गई. चार माह की गर्भवती को मार कर जला दिया गया (Murder Of Pregnant Married Woman In Seraikela). महिला के पिता ने पति और उसकी भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है.

Murder of pregnant married woman in Seraikela
चार माह की गर्भवती की हत्या कर शव जलाया

By

Published : Nov 9, 2022, 8:12 PM IST

सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र के पांडरा पंचायत के हेसा गांव में हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां 24 वर्षीय 4 माह की गर्भवती विवाहिता का जला हुआ नग्न शव खेत से बरामद हुआ है (Murder Of Pregnant Married Woman In Seraikela). महिला के पिता ने पति और उसकी भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-Bhojpuri Song पाउवा के पायल रिलीज होते ही मचाया धमाल, रॉकी राजा के गाने को 2.71 लाख लोगों ने देखा


प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय विवाहिता संगीता प्रधान का शव उसके घर से कुछ दूरी पर खेत से जली अवस्था में बरामद हुआ है. विवाहिता नग्न हालात में थी. सूचना पर विवाहिता के पति हेसा गांव निवासी अमीर प्रधान ने मृतका के पिता चक्रधरपुर पंसुवा गांव निवासी धरमू प्रधान को जानकारी दी. इस घटना के बाद विवाहिता के पिता अन्य परिजनों के साथ हेसा गांव पहुंचे, यहां इन्होंने खेतों से बेटी का शव बरामद किया.

क्या कहते हैं परिजन

परिजनों ने सरायकेला थाने में पति आमिर प्रधान और उनकी भाभी पार्वती प्रधान के विरुद्ध बेटी को जलाकर मारने संबंधित शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 29 मार्च को सरायकेला के हेसा गांव निवासी आमिर प्रधान के साथ की गई थी. शादी में नगद 50 हजार और अन्य घरेलू सामान बतौर दहेज दिए थे, लेकिन इनकी बेटी को मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. धरमू प्रधान का आरोप है कि इस बीच एक दिन उनकी बेटी ने अपने पति और उसकी भाभी को आपत्तिजनक हाल में देख लिया था. जिसके बाद पति और भाभी द्वारा बात किसी को न बताने की धमकी दी जा रही थी.


गला दबाकर हत्या की आशंका, पति हिरासत मेंःमृत विवाहिता के पिता ने सरायकेला थाने में लिखित शिकायत दी है. इसमें आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की पहले गला दबाकर हत्या की गई, बाद में शव को खेत में जला दिया. इधर, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जला नग्न शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी पति को भी हिरासत में ले लिया है, इसके अलावा अन्य परिजनों के विरुद्ध भी मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details