झारखंड

jharkhand

Crime News Seraikela: बेइज्जती का बदला लेने के लिए कत्ल, शिकंजे में आरोपी

By

Published : Apr 23, 2023, 1:15 PM IST

सरायकेला में हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने खरसावां थाना क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में बेइज्जती का बदला लेने के लिए कत्ल की बात सामने आई है.

Murder in Seraikela killed man for revenge of insult
डिजाइन इमेज

सरायकेला: जिले के खरसावां थाना क्षेत्र से 31 मार्च को रायडीह पुलिया के पास से बरामद परमेश्वर सरदार (45 वर्ष) के शव मिलने के मामले कि गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस अनुसंधान के क्रम में इस बात का खुलासा हुआ है कि परमेश्वर सरदार की हत्या कर उसके शव को रायडीह पुलिया के पास फेंक दिया गया था. पुलिस ने मामले के अनुसंधान में हत्या आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: बीसीसीएल कर्मी की हत्या, दुकान के पास से बरामद हुई लाश

सरायकेला में शव बरामद के संबंध में जानकारी देते हुए खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा ने बताया कि रायडीह पुलिया के पास से सड़ा-गला शव पुलिस ने बरामद किया था. जांच के क्रम में शव की पहचान बाघरायडीह के परमेश्वर सरदार के रूप में की गई. मृतक की पत्नी द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ किया. जहां घटनास्थल से खून लगा कपड़ा और मिट्टी अनुसंधान के लिए भेजा गया. जिसमें हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. इधर पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जिसमें कांड के अप्राथमिक अभियुक्त हत्यारोपी धातकीडीह निवासी रवि मछुआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस जांच के क्रम में हत्यारोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बेइज्जती का बदला लेने के लिए कत्लः सरायकेला में हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि हत्या का आरोपी रवि मछुआ सांतारी गांव से सेंट्रिंग का काम कर वापस लौट रहा था. इस बीच जुम्बडीह हाट में मृतक परमेश्वर सरदार नशे में आने जाने वाले लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था. वहां से गुजर रहे आरोपी ने उसे रोका जिस पर मृतक ने उसके साथ मारपीट की.

इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए गुस्से में रवि मछुआ ने पहले परमेश्वर सरदार के गले को पैरों तले रौंद डाला. वहीं मौके पर मौजूद परमेश्वर सरकार के दो दोस्तों द्वारा मारपीट किए जाने से रोका भी गया था. लेकिन आवेश में रवि मछुआ नहीं रुका और हत्याकांड को अंजाम दे डाला. हत्या बाद में पत्थर से कुचलकर रायडीह पुल के पास शव को फेंक दिया. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया है. इधर आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, जिसमें कांड अनुसंधानकर्ता एसआई लव कुमार चौधरी के साथ सैट और खरसावां थाना के पुलिस बल शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details