सरायकेला: जिले में हत्या के दो अलग-अलग मामलों ने पिता, पुत्र और दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. हत्या के दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की जान चली गई. बता दें कि पहली घटना में बेटे ने अपने पिता के सर पर डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी. वहीं, दूसरी घटना शराब पीने में दो लोगों के बीच विवाद होने पर एक ने कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. वहीं, दोनों ही हत्याकांड के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
50 रुपये के लिए कलयुगी बेटे ने पिता को मार डाला
हत्या की पहली घटना सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र की है, जहां कलयुग की बेटे ने पिता को डंडे से वार कर मार डाला. राजनगर थाना क्षेत्र के लकीपोस गांव में 52 वर्षीय बहादुर हांसदा को उसके बड़े बेटे छोटाय हांसदा ने विवाद होने पर पिता के सर पर डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर भी पिता बहादुर हांसदा की मौत हो गई. बताया जाता है कि बेटा मेला घूमने के लिए पिता से 50 रूपये की मांग पर अड़ा था लेकिन पिता ने जब पैसे देने से इनकार किया तो आक्रोशित बेटे ने पिता के सर पर प्रहार कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इसके साथ ही घटनास्थल से ही हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.