सरायकेला: जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण और प्रसार लगातार तेजी से फैल रहा है, जिससे लोगों में अब भय का माहौल देखने को मिल रहा है. जिले के आदित्यपुर नगर निगम इलाके में घनी आबादी के बीच लगातार पांव पसार रहे कोरोना के चलते नगर निगम कार्यालय को सील कर दिया गया है, कार्यालय में सतर्कता बरतते हुए कर्मियों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.
नगर निगम में कुल 5 कंटेनमेंट जोन
नगर निगम क्षेत्र में लगातार संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. निगम क्षेत्र में कुल 5 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जहां पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और लोगों के आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. शहरी क्षेत्र के संक्रमित क्षेत्रों और कंटेनमेंट जोन में नगर निगम के माध्यम से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है.
क्या है सिटी मैनेजर का कहना
निगम के सिटी मैनेजर विनीत कुमार ने बताया कि सबसे पहले एहतियात बरतते हुए निगम कार्यालय को बंद किया गया है. बाहरी व्यक्तियों के कार्यालय प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम कर्मियों को वैश्विक महामारी से संक्रमित होने से बचाने के लिए एहतियातन तौर पर यह कदम उठाया गया है. निगम कार्यालय मेन गेट पर ड्रॉप बॉक्स रखा जा रहा है, जहां स्थानीय लोग और आगंतुक अपने आवेदन अथवा कार्यालय से संबंधित कागजात डाल सकेंगे और संबंधित पदाधिकारियों से फोन पर संपर्क कर सकेंगे.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
बढ़ते संक्रमण के बीच नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी किए जाने और कंटेनमेंट जोन में विशेष व्यवस्था नहीं किए जाने की बात स्थानीय लोगों ने की है. निगम क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने निगम के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब शहरी और निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण नहीं था. तब बड़े-बड़े टैंकरों से सड़कों को सैनिटाइज किया जा रहा था, लेकिन अब जब संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है. तो निगम के कर्मचारी आम लोगों को सुरक्षित करने के बजाय खुद को सुरक्षित करने में जुट गए हैं, ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.