झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आपातकाल से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन, एनडीआरएफ नौंवी बटालियन ने बताए उपाय

सरायकेला में एनडीआरएफ नौंवी बटालियन की ओर से आपातकालीन स्थिति से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस क्रम में टीम की ओर से केमिकल फैक्ट्री में किसी प्रकार की दुर्घटना से निपटने की प्रयोगिक स्तर पर जानकारी दी गई.

Mock drill conducted by NDRF 9th Battalion in seraikela
मॉक ड्रिल का आयोजन

By

Published : Feb 10, 2021, 4:15 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज संख्या 3 स्थित जालान केमिकल्स में एनडीआरएफ नौंवी बटालियन की ओर से आपातकालीन स्थिति से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें- "से नो टू प्लास्टिक" के नारे को नगर निगम ने किया बुलंद, प्लास्टिक इस्तेमाल से बचने की दिलाई गई शपथ

एसडीओ ने की कार्यक्रम की सराहना

कार्यक्रम में टीम की ओर से केमिकल फैक्ट्री में किसी प्रकार की दुर्घटना से निपटने की प्रयोगिक स्तर पर जानकारी दी गई. इस मॉक ड्रिल में रेड क्रॉस, फायर ब्रिगेड, आपातकालीन मेडिकल और जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही. वहीं, सरायकेला एसडीओ ने मॉक ड्रिल के दौरान दी गयी जानकारी की सराहना की. उन्होंने बताया ऐसे कार्यक्रमों से आपातकाल की स्थिति से निपटने में काफी सहूलियत होती है ऐसे संस्थानों में हर पल दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. ऐसे में एनडीआरएफ की दी गई जानकारियों का लाभ सभी को मिलेगा, ताकि दुर्घटनाओं के कारण नुकसान कम से कम होगा.

वहीं, रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला के मानद सचिव डीडी चटर्जी ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की बात कही, ताकि कम से कम नुकसान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details