सरायकेला:झारखंड के चार नगर निकायों (municipal bodies of Jharkhand) में बढ़ाये गए होल्डिंग टैक्स पर स्टे लगा दिया गया है. यह बात सरासर झूठी और अफवाह भरी है. यह सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री की ओर से आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सगुफा छोड़ा गया है. इसपर जनता को ध्यान देने की जरूरत है. सरायकेला के आदित्यपुर एमआईजी काली पूजा पंडाल पहुंचे विधायक सरयू राय ने ये बाते कहीं हैं.
यह भी पढ़ेंःआदित्यपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का ऐलान, होल्डिंग टैक्स की दर कम करेंगे
विधायक सरयू राय ने आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर कहा कि किसी का समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि शहर और मोहल्ले के चुनाव में ऐसे प्रतिनिधि चुनकर आए, जो क्षेत्र का विकास करें. उन्होंने कहा कि इस चुनाव से सरकार को कोई फायदा या नुकसान नहीं होने वाला है. मतदाता को चाहिए कि स्वच्छ छवि के लोगों को चुने. विधायक ने नगर विकास विभाग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में नगर विकास विभाग की ओर से ऐसा विकास नहीं किया गया, जिसे बेहतर कह सकते हैं.
क्या कहते हैं विधायक सरयू राय विधायक सरयू राय आदित्यपुर के एमआईजी स्थित काली पूजा पंडाल पहुंचे थे, जहां मां काली की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. पिछले दिनों आदित्यपुर के एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कहा था कि होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी मामले में सरकार ने स्टे लगा दिया है, लेकिन सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री ने इस बयान को अफवाह कहा है. सरयू राय ने कहा कि मंत्री अपने क्षेत्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव में वोट बटोरने के लिए यह बयान दिया गया है, जिसकी पड़ताल जनता को करनी चाहिए.