सरायकेला: पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन को देर रात सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद आदित्यपुर स्थित निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बताया जाता है विधायक को दिल का दौरा पड़ा था, हालांकि अब इलाज के बाद इनकी स्थिति बेहतर है.
विधायक के हार्ट में ब्लॉकेज
निजी अस्पताल में विधायक के इलाज कर रहे डॉक्टरों की तरफ से विधायक के परिजनों को बताया गया है कि उनके हार्ट में ब्लॉकेज पाया गया है. जिसकी एंजियोग्राफी के बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है, जहां उनकी हालत पूरी तरह स्थिर बताई गई है. उनके बेटे रॉबिन सोरेन ने बताया कि बुधवार को अस्पताल से विधायक रामदास सोरेन की छुट्टी भी कर दी जाएगी. इधर, विधायक की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता पूर्वी सिंहभूम से हालचाल जानने सरायकेला के निजी अस्पताल पहुंचे. पड़ोसी विधानसभा बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती भी पहुंचे.