झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खजाना खाली होने का घड़ियली आंसू बहाकर अपना खज़ाना भर रही है हेमंत सरकार: लक्ष्मण गिलुआ - झारखंड सरकार

सरायकेला दौरे पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम के पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ ने प्रेस कान्फेंस किया. इस दौरान उन्होंने 15 वें वित्त आयोग के राशि का जिक्र करते हुए हेंमत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि विकास विरोधी सरकार के खिलाफ भाजपा 16 दिसंबर से चरणबद्व आंदोलन करेगी.

mla lakshman gilua targeted state goverment in pc in saraikela
पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ ने किया प्रेस कान्फेंस

By

Published : Dec 12, 2020, 8:13 PM IST

सरायकेला:भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम के पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ सरायकेला प्रवास दौरे में प्रेस कान्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार राज्य की खजाना खाली होने का रोना रोकर अपना खजाना भरते हुए घडियाली आंसू बहा रही है. उन्होंने कहा राज्य का खजाना खाली है तो सरकार को बालू घाट व लौह अयस्क की नीलामी कर देनी चाहिए. जिससे राज्य का खजाना भरता रहे. सरकार ऐसा नहीं कर बालू घाट व लौह अयस्क खदान का अवैध खनन करवा रही है. ताकि पदाधिकारियो के मिलीभगत से अपना खजाना भरा जा सके.

हेमंत सरकार पर कसा तंज

लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि पूरे देश में लगातार एक वर्षो तक ट्रेजरी बंद रखने का रिकार्ड झारखंड के नाम पर रहा जबकि सरकार को जब जरूरत हो रही तब वह ट्रेजरी खोल रही है. इससे सरकार से विकास की कल्पना करना बेईमानी होगी. सरकार पर तंज कसते हुए कहा राज्य की हेमंत सरकार सहयोगी दल कांग्रेस के आगे माथा टेक दिया है, जिससे राज्य में पिछले एक वर्ष से विकास कार्य ठप है. पूरे राज्य की जनता का सरकार के प्रति घोर आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें-हजारीबागः माओवादी के नाम पर लेवी वसूलने वाला युवक गिरफ्तार, हाल ही में जेल से आया था बाहर

16 दिसंबर से चरणबद्व आंदोलन करेगी भाजपा
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा आदिवासी मूलवासी के विकास के नाम पर वोट मांग कर सरकार में आयी हेमंत सरकार के एक साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा शोषित और पीड़ित आदिवासी मूलवासी हो रहे हैं. पिछले एक वर्ष में 1300 से अधिक दुष्कर्म और सामूहिक नरसंहार जैसी घटना सामने आयी. सीएम एक शब्द भी नही बोले. गिलुआ ने कहा विकास विरोधी जनविरोधी सरकार के विरुद्व भाजपा 16 दिसंबर से चरणबद्व आंदोलन करेगी. 16 दिसंबर को सभी प्रखंड मुख्यालयो में धरना प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details