झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खरसावां और कुचाई प्रखंड को मिला कर अलग अनुमंडल बनाने की मांग, विधायक दशरथ गागराई ने शून्यकाल में उठाया मामला - विधायक दशरथ गागराई

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से खरसावां और कुचाई प्रखंड को मिला कर एक अलग खरसावां अनुमंडल बनाने की मांग की है. विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को विधानसभा के शून्य काल में इस मामले को उठाया.

MLA Gagarai demands to form separate subdivision by combining Kharsawan and Kuchai Block
खरसावां और कुचाई प्रखंड को मिला कर अलग अनुमंडल बनाने की मांग

By

Published : Mar 9, 2021, 11:03 PM IST

सरायकेला : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से खरसावां और कुचाई प्रखंड को मिला कर एक अलग खरसावां अनुमंडल बनाने की मांग की है. विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को विधानसभा के शून्य काल में इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि खरसावां और कुचाई प्रखंड को मिला कर एक अलग खरसावां अनुमंडल की स्थापना प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया जाय. उन्होंने सरकार से इस मांग को पूरा करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कैसे बहेगी विकास की बयार, निवेश की नीति पर विपक्ष ने उठाया सवाल

मालूम हो कि खरसावां और कुचाई प्रखंड वर्तमान में सरायकेला अनुमंडल के अधीन आता है. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने तारांकित प्रश्न के जरीए खुंटपानी के जोजोडिंबा मौजा में नेतरहाट की तर्ज पर कोल्हान आवासीय विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य शुरु नहीं होने का मामला भी उठाया. विधायक ने कहा कि वर्तमान में यह विद्यालय चैनपुर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में संचालित हो रहा है. इस पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव ने पूर्व में लिखित जवाब दिया था कि राज्य के सभी 24 जिलों में एक-एक विद्यालय को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा.

यह है पूरा मामला

बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिये सभी जिलों में एक-एक आवासीय बालिका विद्यालय समेत 48 विद्यालय व सात मॉडल विद्यालयों को भी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की स्वीकृति दी गई है. वर्तमान में 80 विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रुप में विकसित करने की योजना स्वीकृत है, जिन्हें सीबीएसई से संबद्धता दिलाने का प्रावधान है. साथ ही राज्य के 35, 547 विद्यालयों में से 4,496 विद्यालयों को उत्कृष्ठ, आदर्श विद्यालय के रुप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details