सरायकेला: टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर और टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर के फिर से परिचालन की मांग को लेकर खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. पत्र में गागराई ने उल्लेख किया है कि दोनों ही ट्रेनें यहां के स्थानीय श्रमिकों के लिए लाइफलाइन मानी जाती है.
विधायक दशरथ गागराई ने एसई रेलवे के जीएम को लिखा पत्र, टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर और टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर को चलाने की मांग - टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर और टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर को फिर से चलाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:कृषि कानून को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, कहा- कानून को वापस लें सरकार
प्रतिदिन इन ट्रेनों से चक्रधरपुर, बड़ाबांबो, महालीमुरूप, राजखरसावां, सीनी, पांड्रासाली, चाईबासा आदि क्षेत्रों से सैकड़ों श्रमिक जमशेदपुर और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के औद्योगिक इकाइयों में काम करने के लिए जाते हैं. इन ट्रेनों का परिचालन बंद होने से श्रमिकों को परेशानी हो रही है. वे रोजगार से वंचित हो रहे हैं. इसके अलावा कोल्हान प्रमंडल के सामान्य यात्रियों द्वारा भी आवागमन के लिए इन ट्रेनों का इस्तेमाल सर्वाधिक रूप से किया जाता है.