झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक दशरथ गागराई ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रीय शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण की मांग - विधायक दशरथ गगराई ने सीएम को ज्ञापन सौंपा

सरायकेला खरसावां के राष्ट्रीय शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने सौंदर्यीकरण के साथ-साथ उसके रख रखाव के लिए एजेंसी बहाल करने की मांग की.

national martyr site
सीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 18, 2020, 2:07 PM IST

सरायकेला: मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में उन्होंने जिले के खरसावां स्थित राष्ट्रीय शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ इसे पार्क के रूप में विकसित करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें-कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित

राष्ट्रीय शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण की मांग
राष्ट्रीय शहीद स्थल का उद्घाटन 1 जनवरी 16 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के हाथों किया गया था. पार्क का निर्माण लगभग 2.20 करोड़ की लागत से किया गया है. पार्क निर्माण के बाद रख रखाव के लिए किसी प्रकार का आवंटन पूर्व की सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया, जिस वजह से रख रखाव के अभाव में पार्क की खूबसूरती खराब होती जा रही है. पूरे पार्क में झाड़ियां उग आई हैं. वहीं, पार्क में लगाए गए लाइट फाउंटेन, सेल्टर, लिटिल पुल, चिल्ड्रन कॉर्नर आदि खराब हो गए हैं. बच्चों के लिए लगाए गए करीब दो दर्जन खेल के उपकरण और लोगों के बैठने के लिए बनाई गई बेंच भी खराब हो गई है. विधायक दशरथ गागराई ने ऐतिहासिक स्थल में निर्मित पार्क के लिए आवंटन उपलब्ध कराते हुए रख रखाव के लिए एक एजेंसी बहाल करने की मांग मुख्यमंत्री से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details