झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिशन मोदी अगेन पीएम कार्यशाला: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी जानकारी, हर गांव में तैयार किए जाएंगे 11 मोदी

मिशन मोदी अगेन पीएम मुहिम (Mission Modi Again PM Campaign) चलाकर भाजपा कार्यकर्ता लोगों को पार्टी के जोड़ रहें हैं और पीएम मोदी द्वारा देशहित में किए गए कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं. इसके तहत सरायकेला -खरसावां के आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर सभागार में मिशन मोदी अगेन पीएम विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई.

worker in workshop
कार्यशाला में मौजूद कार्यकर्ता

By

Published : Nov 20, 2022, 6:32 PM IST

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला इकाई की ओर से आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर सभागार में मिशन मोदी अगेन पीएम विषय पर रविवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें मिशन मोदी अगेन पीएम (Mission Modi Again PM Campaign) कार्यक्रम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम गोपाल काका शामिल हुए. कार्यशाला का आयोजन जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

ये भी पढे़ं-पूर्व विधायक को सांसद की चुनौती, हिम्मत है तो पीट कर देख लें

सभी गांव में 11 मोदी तैयार किए जा रहे हैंः इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम गोपाल काका ने कहा कि मिशन मोदी अगेन पीएम कार्यशाला (Mission Modi Again PM Workshop) के तहत देशभर में अब तक पांच लाख से अधिक कार्यकर्ता बनाए गए हैं, जो आगामी 2024 लोकसभा चुनाव तक 20 लाख तक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत देश भर के सभी गांव में 11 मोदी तैयार किए जा रहे हैं. जो मोदी के क्रियालाप, विचारधारा और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे.

संगठन के लिए कार्य करेंः उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना 20 घंटे कार्य करते हैं. कार्यकर्ताओं को केवल एक घंटा ही ईमानदारी से संगठन के लिए कार्य करना है, ताकि राष्ट्र निर्माण के साथ वर्ष 2024 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.

उपलब्धियों की जानकारी देंगेः इस मुहिम (Mission Modi Again PM Campaign) में शामिल कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और लोगों को पीएम मोदी द्वारा देशहित में किए गए कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी देंगे. गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए यह जागरुकता अभियान शुरू किया गया है.इस मुहिम का उद्देश्य नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है. बताया जाता है पूरे प्रदेश में मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

कार्यशाला में ये थे मौजूदः कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को मुहिम (Mission Modi Again PM Campaign) की विस्तार से जानकारी दी गई. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश यादव, प्रदेश प्रशिक्षक प्रमुख सुनील कुमार स्वाई, प्रदेश महिला महामंत्री मीरा शर्मा, प्रदेश महामंत्री घनश्याम पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details