सरायकेला: जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखना सिंह घाटी के पास जंगल से एक महिला का शव बरामद हुआ. महिला का शव जंगल में एक पेड़ से लटका मिला. दरअसल, कांड्रा लखना सिंह घाटी के पास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने मंगलवार सुबह सबसे पहले पेड़ से लटके शव को देखा. जिसके बाद शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें:Giridih Dowry Murder: गिरिडीह की महिला का शव रामगढ़ से बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
25 दिसंबर 2022 से लापता थी महिला: घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची कांड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई. शव की पहचान चौका थाना क्षेत्र के मातकमडीह की रहने वाली चंदना महतो के रूप में की गई है, जो विगत 25 दिसंबर से लापता थी. महिला के लापता होने के बाद परिजनों ने चौका थाना में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था. पुलिस ने मृत महिला के पुत्र को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त कराई. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई.
फरार अपराधी संजय सरकार गिरफ्तार: इधर सरायकेला पुलिस को फरार चल रहे अपराधी संजय सरकार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. मामले में सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फरार चल रहा अपराधी संजय सरकार सरायकेला थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है, जिसके बाद पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार अपराधी संजय सरकार को धर दबोचा गया. जबकि मोटरसाइकिल चला रहा है अपराधी कादिर मोमिन बाइक लेकर भागने में सफल रहा.
फरार अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस:पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर गिरफ्तार अपराधी संजय सरकार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी संजय सरकार और फरार अपराधी कादिर ने 22 जून को करीम खान पर चडरी बॉर्डर के पास गोली मारी थी, जिसमें वह घायल हो गया था. जिसके बाद कांड संख्या 79/22 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ही अपराधी गोली कांड में शामिल थे. अभी फरार अपराधी कादिर मोमिन के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है.