झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में नाबालिग की मौत मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, लड़के ने कर ली थी आत्महत्या

सरायकेला में पुलिस हिरासत में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है (Minor Suicide in Police Custody in Seraikela). इस मामले की जांच करते हुए सरायकेला एसपी ने थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया है. घटना बालमित्र थाना (balmitra police station of Seraikela) की है.

minor committed suicide in police custody
minor committed suicide in police custody

By

Published : Nov 3, 2022, 11:53 AM IST

सरायकेला: जिले के थाना परिसर स्थित बालमित्र थाना में बुधवार को एक नाबालिग ने बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Minor Suicide in Police Custody in Seraikela). इस मामले में सरायकेला एसपी द्वारा जांच और कार्रवाई करते हुए सरायकेला के थाना प्रभारी मनोहर कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:बेटे ने नहीं चुकाया उधार, तो पिता पर किया चाकू से हमला, पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना प्रभारी जांच में दोषी मिला:मृतक नाबालिग मोहन मुर्मू पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि थाना हाजत में युवक की मौत हुई है. जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है. अब परिजनों की शिकायत के आधार पर दोषीयों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. थाना हाजत में युवक के आत्महत्या के मामले में एसपी आनंद प्रकाश ने संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी मनोहर कुमार को निलंबित कर दिया है. उन्होंने थाना प्रभारी को जांच में दोषी पाया है. एसपी ने सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो को अगले आदेश तक थाना प्रभारी का अतिरिक्त पदभार सौंपा है.


क्या है पूरा मामला:सरायकेला थाना क्षेत्र के गोहिरा गांव की रहने वाली एक नाबालिग के परिजनों ने 26 अक्टूबर को युवती के गायब होने की सूचना सरायकेला थाना में दी थी. जिसके बाद अगले दिन 27 अक्टूबर को लड़की के परिजन उसके प्रेमी मोहन मुर्मू के साथ थाना लेकर पहुंचे. जहां परिजन लड़की को अपने साथ ले गए और नाबालिग लड़के को पुलिस ने कस्टडी में रखा था. तीन दिन बाद भी जब लड़के को नहीं छोड़ा गया तो बुधवार को लड़के ने बालमित्र कक्ष में ही बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद हंगामा मच गया. इस मामले में एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि आगे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मेडिकल बोर्ड गठन के साथ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details