सरायकेला: जिले के बाल संरक्षण कल्याण कमेटी ने एक बार फिर एक नाबालिग बच्ची को सकुशल रेस्क्यू करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. टाटानगर रेलवे स्टेशन से रेलवे चाइल्ड लाइन के सहयोग से बरामद किए गए इस नाबालिग बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के प्रयास से घर तक पहुंचाया गया.
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने नाबालिग बच्ची को किया रेस्क्यू, सकुशल पहुंचाया परिजनों तक - चाइल्ड वेलफेयर कमिटी
सरायकेला बाल संरक्षण कल्याण कमेटी ने एक बार फिर एक नाबालिग बच्ची को सकुशल रेस्क्यू करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित नगीना पुरी कॉलोनी की रहने वाली नाबालिग बच्ची को सबसे पहले रेलवे चाइल्ड लाइन ने बरामद किया, जिसके बाद फौरन इसकी सूचना जिला चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को दी गई.
बाल संरक्षण कल्याण कमेटी
जानकारी के अनुसार, सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित नगीनापुरी कॉलोनी की रहने वाली नाबालिग बच्ची को सबसे पहले रेलवे चाइल्ड लाइन ने बरामद किया, जिसके बाद फौरन इसकी सूचना जिला चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को दी गई. बाद में मौके पर पहुंचे बाल संरक्षण पदाधिकारी महावीर महतो और उनके टीम के प्रयास से नाबालिग को सकुशल रेस्क्यू करते हुए बच्ची के परिजनों का पता लगाकर सुपुर्द कर दिया गया.