सरायकेला: झारखंड में 1932 खतियान लागू करने की मांग को लेकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के जिला संयोजक मंडली द्वारा मंत्री चंपई सोरेन (Minister Champai Soren) के आवास पहुंचकर मंत्री को ज्ञापन देने का प्रयास किया गया. लेकिन मंत्री का काफिला आगे बढ़ गया, जिसके बाद सुरक्षा को दरकिनार करते हुए समिति के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और मंत्री के काफिले को रोक दिया.
सुरक्षा में सेंध! लोगों ने मंत्री चंपई सोरेन की गाड़ी रोकी, किया हंगामा - Seraikela news
सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन की सुरक्षा में सेंध लगी (Minister security breaches in Seraikela) है. गम्हरिया थाना क्षेत्र में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के लोगों ने मंत्री चंपई सोरेन की गाड़ी रोकी (people stopped vehicle) और जमकर नारेबाजी की. इस मामले में प्रशासन की ओर से चार नामजद समेत अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.
![सुरक्षा में सेंध! लोगों ने मंत्री चंपई सोरेन की गाड़ी रोकी, किया हंगामा Minister Champai Soren security breaches in Seraikela people stopped vehicle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15915472-thumbnail-3x2-ser.jpg)
इसे भी पढ़ें- रांची में VIP इलाके की सुरक्षा में सेंध, सिर्फ कागजों पर है बेहतर इंतजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1932 खतियान लागू करने के मांग को लेकर समिति अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मंत्री के आवास जिलिंगगोड़ा गांव पहुंचे. जहां मंत्री चंपई सोरेन गाड़ी में सवार होकर एक कार्यक्रम के लिए निकल पड़े. यह देख समिति के सदस्यों ने आपा खो दिया और जमकर मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आक्रोशित लोगों ने मंत्री के काफिले को तकरीबन 1 घंटे तक रोके (people stopped vehicle) रखा. जिसे मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना (Champai Soren security breaches) जा रहा है. इस घटना के बाद मंत्री चंपई सोरेन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मुश्किल से मंत्री के काफिले को वहां से निकाल ले गए.