झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन, कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौला

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद चंपई सोरेन पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने पूरे उनका भव्य स्वागत किया और और उन्हें लड्डू से तौला.

मंत्री चंपई सोरेन
Minister Champai Soren

By

Published : Feb 6, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 12:56 PM IST

सरायकेला: झारखंड सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद विधायक चंपई सोरेन पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

वकीलों को सुविधा का भरोसा
सबसे पहले मंत्री चंपई सोरेन सरायकेला कोर्ट के बार एशोसिशन सभागार पहुंचे, जहां वकीलों ने बार और वकीलों की सुविधा से जुड़ी कई मांग रखी, जिसका मंत्री चंपई सोरेन ने पूरा किए जाने का भरोसा दिलाया. उसके बाद वे दुर्गा पूजा मैदान पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें लड्डू से तौला गया.

ये भी पढ़ें-CS ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की सभी जिलों के उपायुक्तों संग बैठक, कहा- सरकारी कार्यालयों को बनाएं पीपुल फ्रेंडली

मुफ्त यातायात की सुविधा
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी सुदूरवर्ती इलाकों में बस मुहैया कराकर यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी. जिसमें सीनीयर सीटीजन व विद्यार्थियों के लिए यात्रा की सुविधा नि:शुल्क होगी. उन्होंने जिले के बुद्धिजीवियों को बेहतर झारखंड बनाने हेतु सुझाव देने का भी आहवान किया.

Last Updated : Feb 6, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details