झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM membership Campaign: कई लोगों ने थामा झामुमो का दामन, डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य- मंत्री चंपई सोरेन - झारखंड न्यूज

सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा गम्हरिया प्रखंड कमेटी विस्तार कार्यक्रम के तहत पार्टी का दामन थामने वाले लोगों का स्वागत किया. जेएमएम के नये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला डेढ़ सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी की ओर से रखा गया है.

Minister Champai Soren launches JMM membership Campaign in Seraikela
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 24, 2023, 10:38 AM IST

सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर सरायकेला खरसावां जिला में भी पार्टी चुनावी मोड में आ गई है. रविवार को गम्हरिया प्रखंड कमेटी विस्तार कार्यक्रम के मौके पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें मंत्री चंपई सोरेन मुख्य रूप से शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad Politics: झामुमो ने चलाया सदस्यता अभियान, कई लोग हुए शामिल, जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिला में जेएमएम के सदस्यता अभियान की शुरुआत मंत्री के द्वारा की गयी. इस मौके पर कई लोगों ने झामुमो का दामन थामा. मंत्री चंपई सोरेन ने नये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं को करना है.

सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड गठन से लेकर अब तक भाजपा के लोगों ने ही शासन किया. इसके बावजूद प्रदेश में आदिवासी-मूलवासियों को ठगने का काम किया और उनके मूल अधिकारों से जनजातीय समुदाय को वंचित रखा गया. मंत्री ने मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ में घटित घटना के विरोध में डबल इंजन की सरकार को भी आड़े हाथों लिया. मंत्री ने कहा कि नैतिकता के आधार पर डबल इंजन सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. लेकिन सत्ता के लोभ में घिरी भाजपा सरकार को इसका ख्याल नहीं है.

डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्यः झामुमो जिला कमेटी द्वारा राज्य समेत जिले भर में जेएमएम का सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले से डेढ़ लाख सक्रिय सदस्यों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिले. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कि पार्टी के नीति सिद्धांतों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ले जाएं और उन्हें पार्टी से जोड़ें. सदस्यता ग्रहण समारोह में जेएमएम जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, सरायकेला जिला परिषद सदस्य सोनाराम बोदरा, गम्हरिया प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू, जिप सदस्य पिंकी मंडल, जिप सदस्य पिंकी लायक, गोपाल महतो, राम हांसदा, कृष्णा बास्के, मंत्री के निजी सहायक चंचल गोस्वामी, अमृत महतो, परमेश्वर प्रधान समेत कई सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details