झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री चंपई सोरेन ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर साधा निशान - Jharkhand news

सरायकेला में चंपई सोरेन ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया. यहां उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार लगातार गरीबों के लिए काम कर रही है, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार इसमें अड़ंगा लगा रही है. Minister Champai Soren laid the foundation stone

Gandey MLA Dr Sarfaraz Ahmed laid foundation stone
Gandey MLA Dr Sarfaraz Ahmed laid foundation stone

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 10:57 PM IST

चंपई सोरेन का बयान

सरायकेला: झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने गुरुवार को सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर में करोड़ों की लागत से बनने वाले दर्जनों विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें:संथाल से शुरू होगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का तीसरा चरण, मुख्यमंत्री भोगनाडीह में करेंगे शुभारंभ

इस मौके पर आयोजित शिलान्यास समारोह का उद्घाटन मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार के प्रयास से गांव तक विकास पहुंचने में सरकार दिन-रात लगी है, उन्होंने कहा की 20 सालों तक राज करने वाले भाजपा सरकार ने लोगों के साथ छलावा किया है. युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नेतृत्व में सरकार अब गांव तक खुद चल कर आ रही है. इस कड़ी में 15 नवंबर से राज्य भर में एक बार फिर आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ होगा.

ये भी पढ़ें:16 नवंबर से जनता के बीच जाएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भोगनाडीह से शुरू होगा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण!

बाबूलाल का नहीं है कोई अस्तित्व:भाजपा सरकार पर तंज कसते मंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा में आने के बाद मरांडी 4 सालो से सरकार के विरुद्ध माला जप रहे हैं. मरांडी का कोई अस्तित्व नहीं है. 4 साल पहले मरांडी द्वारा भाजपा में शामिल होने से बेहतर कुतुब मीनार से कूदने की बात को मंत्री ने दोहराते हुए कहा कि जिसका कोई वजूद नहीं है. वह सरकार को आंख दिखाने का काम कर रहा है.

Last Updated : Nov 9, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details