सरायकेला-खरसावां: झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड के रापचा, बुरुडीह और कलिकापुर को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया. 28.29 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा. इस सड़क के निर्माण से डेढ़ दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. वहीं सड़क निर्माण को लेकर भूमि पूजन के कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने मंत्री चंपई सोरेन का आभार जताया.
ये भी पढे़ं-Minister Champai Soren In Seraikela: सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन बोले, लोकतांत्रिक तरीके से हासिल करेंगे 1932 आधारित स्थानीय नीति
28.29 करोड़ की लागत से सड़क का होगा निर्माणः बताते चलें कि सरायकेला पथ निर्माण विभाग की ओर से 28.29 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा. भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन का पारंपरिक तरीके से ग्रामीणों ने स्वागत किया. वहीं भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि लंबे समय से इस सड़क की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी. जिसे देखते हुए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
झारखंड सरकार विकास के प्रति संकल्पितः मंत्री ने कहा कि उच्च गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण कराया जाएगा. पथ निर्माण विभाग को इसका जिम्मा सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार शहर से लेकर गांव के विकास को लेकर संकल्पित है, लिहाजा सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है.
मुख्यमंत्री गाड़ी योजना से जुड़ेंगे गांवःमंत्री चंपई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार के प्रयास से सभी गांवों को मुख्यमंत्री गाड़ी योजना से जोड़ा जा रहा है, ताकि गांव के लोग सीधे शहर से जुड़ पाएं. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण छात्रों को शहर तक लाकर शिक्षा प्रदान कराना है. मंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी गांव को उक्त योजना को जोड़ने का कार्य प्रारंभ होगा.
एक साल में हुआ तीन साल का कामःभूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों से मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन सरकार गठन होने के साथ ही कोरोना महामारी का प्रकोप था. दो साल सरकार के हाथ बंधे थे, लेकिन विगत एक साल में सरकार ने तीन साल में किए जाने वाले कार्यों को पूरा कर दिखाया है.
मंत्री ने भाजपा पर साधा निशानाःमंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य गठन में सर्वाधिक 17 वर्षों तक राज करने वाली भाजपा सरकार ने आदिवासी-मूलवासियों को छलने का काम किया है. बिहार यूपी के लोगों को आगे कर भाजपा ने नियोजन नीति रद्द कराने का षड्यंत्र रचा. जिससे स्थानीय मूलवासियों के हक और अधिकार से उन्हें वंचित रखा गया है.
मौके पर ये थे मौजूदःइस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप सदस्य पिंकी मंडल, रापचा पंचायत की मुखिया सुखमति मार्डी, दुग्धा पंचायत के मुखिया मोहन बास्के, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, रामदास टुडू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.