सरायकेला: स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना का भू-अर्जन और पुनर्वास विभाग इस साल 80 नए विस्थापितों को विकास पुस्तिका प्रदान करेगा. इसमें बीते दिनों हुए विकास पुस्तिका समिति की बैठक में 40 नए विस्थापितों का चयन किया गया है और उन्हें विकास पुस्तिका प्रदान किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. परियोजना की ओर से प्रत्येक विस्थापित को विकास पुस्तिका के तौर पर 6.57 लाख रुपए का आर्थिक पैकेज भी प्रदान किया जाएगा.
सरायकेलाः स्वर्णरेखा परियोजना के विस्थापितों को मिलेगा आर्थिक पैकेज, विकास पुस्तिका देने की प्रक्रिया प्रांरभ - seraikela news
सरायकेला में स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के भू-अर्जन और पुनर्वास विभाग इस साल 80 नए विस्थापितों को विकास पुस्तिका प्रदान करेगा. इस परियोजना की ओर से प्रत्येक विस्थापित को विकास पुस्तिका के तौर पर 6.57 लाख रुपए का आर्थिक पैकेज भी प्रदान किया जाएगा.
स्वर्णरेखा परियोजना के विस्थापितों को विकास पुस्तिका देने का लक्ष्य
ये भी पढ़ें-बजट 2021-22 : यहां जानिए सभी मुख्य बातें
विकास पुस्तिका निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव यह है कि जिस विस्थापित परिवार में यदि दिव्यांग सदस्य हैं, तो उन्हें अलग परिवार मानते हुए उनके नाम अलग विकास पुस्तिका जारी की जाएगी. उसके तहत सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और आर्थिक पैकेज भी मिलेगा.
Last Updated : Feb 2, 2021, 4:33 PM IST