झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर भारत योजना से जुड़ रहे प्रवासी मजदूर, पीडीएस के माध्यम से बांटे जाएंगे खाद्यान्न - झारखंड के प्रवासी मजदूर की खबरें

कोरोना संक्रमण को देखते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी और फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के बीच सरायकेला खरसावां जिले में कुल 581.485 मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. बता दें कि इसकी तैयारी जिला खाद्य आपूर्ति विभाग कर रही है.

Migrant workers join aatm nirbhar bharat yojana in seraikela, News of migrant workers of Seraikela, news of migrant workers of Jharkhand, news of aatm nirbhar bharat yojana , सरायकेला में आत्मनिर्भर भारत योजना से जुड़ रहे प्रवासी मजदूर, सरायकेला के प्रवासी मजदूर की खबरें, झारखंड के प्रवासी मजदूर की खबरें
प्रवासी मजदूर

By

Published : Jun 18, 2020, 4:31 PM IST

सरायकेला: कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी और फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के बीच सरायकेला खरसावां जिले में कुल 581.485 मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. जिसके तहत 5 किलोग्राम चावल प्रति प्रवासी प्रति महीने के दर से मई और जून महीने का मुफ्त वितरण किया जाना है. इसकी तैयारी जिला खाद्य आपूर्ति विभाग कर रही है.

देखें पूरी खबर

जन वितरण प्रणाली दुकानदार को आवंटित किया जा रहा खाद्यान्न
आत्मनिर्भर भारत के तहत आवंटित खाद्यान्न को जिले के प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में चिन्हित कर जन वितरण प्रणाली दुकानदार को आवंटित किया जा रहा है. इसके तहत वैसे प्रवासी मजदूरों को खाद्यान्न का वितरण किया जाना है, जो वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या पीडीएस कार्ड स्कीम के तहत नहीं आते हैं. इस योजना के तहत नन पीडीएस अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित परिवारों को ऑनलाइन लंबित आवेदन के तहत खाद्यान्न आवंटित किया जा रहा है. जिला आपूर्ति विभाग प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर जून महीने का 10 किलोग्राम चावल मुफ्त में वितरण किए जाने की तैयारी में जुट गया है.

ये भी पढ़ें-भारत-चीन झड़प में पूर्वी सिंहभूम के गणेश हांसदा शहीद, भाई ने कहा- देश के लिए जान देने को तैयार


30 जून तक प्रवासियों के बीच बांटे जाएंगे 10 किलोग्राम चावल
उक्त योजना के संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित परिवारों को चावल का उप आवंटन कराने के बाद बचे हुए चावल का 10% राज्य खाद्य निगम गोदाम में सुरक्षित रखा गया है. प्रवासी मजदूरों के बीच चावल का वितरण संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से किया जाएगा. इसके तहत 30 जून तक सभी प्रवासी मजदूरों को 10 किलो चावल उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

प्रखंड वार शेष सुरक्षित खाद्यान्न इस तरह बटेंगे: (क्विंटल में)

कुचाई- 24.14700
खरसावां- 33.34100
सरायकेला- 24.54000
नगर पंचायत सरायकेला- 7.69500
गम्हरिया- 18.23000
आदित्यपुर- 60.00000
राजनगर- 48.89900
चांडिल- 21.78500
नीमडीह- 31.94000
इचागढ़- - 34.62900
कुकड़ू- 20.69000

ABOUT THE AUTHOR

...view details