सरायकेला: लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों और जिलों में फंसे मजदूर और छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी अपने मद से पैसा खर्च कर लोगों को घर पहुंचाने का काम करेगी. इस बात की घोषणा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर चुकी है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब झारखंड के विभिन्न जिलों में कंट्रोल रूम गठित किए जा रहे हैं. जहां से दूसरे राज्य में फंसे प्रवासी मजदूर संपर्क स्थापित कर सकेंगे. इसी कड़ी में सरायकेला खरसावां जिले में भी प्रवासी मजदूर और छात्रों को सहूलियत पहुंचाने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम बनाया गया है. कोविड-19 कंट्रोल रूम का गठन जिला कांग्रेस कमेटी के सहयोग से किया गया.
प्रवासी मजदूरों का कांग्रेस पार्टी करेगी मदद, सोनिया गांधी की घोषणा के बाद जिले में कंट्रोल रूम गठित - Sonia Gandhi's declaration
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में विभिन्न जिलों और राज्यों में फंसे मजदूर और छात्रों को अब कांग्रेस पार्टी के सहायता से उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घोषणा के बाद अब कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य समेत सरायकेला में कंट्रोल रूम गठित कर लोगों की सहायता में जुट गई है.
कंट्रोल रूम
कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटे राय किस्कू ने बताया कि कंट्रोल रूम के नंबरों को सार्वजनिक किया जा रहा है. इसके साथ ही रांची प्रदेश कार्यालय को भी जारी किए गए नंबरों की सूची भेजी जा चुकी है.
ये भी देखें-मंडी भावः आज ये हैं रांची में राशन, फल और सब्जियों के दाम
प्रवासी मजदूरों के लिए कंट्रोल रूम नंबर
- 94311 7236
- 94313 40072
- 9431185448
- 94307 82987