झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: सरना जाहेर स्थान की घेराबंदी की बची राशि का नई योजना में होगा इस्तेमाल, शासी निकाय की बैठक में फैसला - सरायकेला में समेकित जनजाति विकास अभिकरण की बैठक

सरायकेला जिले में समेकित जनजाति विकास अभिकरण की शासी निकाय की बैठक जिला समाहरणालय सभागार में हुई.बैठक में पूर्व में आदिवासियों के सरना जाहेर स्थान की पक्की घेराबंदी कार्य में उपयोग में नहीं लाई गई राशि से नई योजनाओं के क्रियान्वित करने की मंजूरी समेत छह प्रस्ताव पास किए गए.

integrated tribal development agency
समेकित जनजाति विकास अभिकरण

By

Published : Sep 5, 2020, 9:33 AM IST

सरायकेला: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में समेकित जनजाति विकास अभिकरण सरायकेला खरसावां के शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक में पूर्व में आदिवासियों के सरना जाहेर स्थान की पक्की घेराबंदी कार्य में उपयोग में नहीं लाई गई राशि से नई योजनाओं के क्रियान्वित करने की मंजूरी समेत छह प्रस्ताव पास किए गए. इसके अलावा आश्रम विद्यालय कुचाई परिसर में कर्मचारी आवास निर्माण के लिए सामूहिक बैठक कर निर्णय लिए जाने की सहमति दी गई. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय झिमड़ी, नीमडीह प्रखंड में विद्युत व्यवस्था, ट्रांसफार्मर, चाहरदीवारी निर्माण, शिक्षक आवास सहित अन्य आवश्यक कार्य कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें-सियासत में है लालू की बेजोड़ धाक, जनता की नब्ज के साथ रखते हैं पॉलिटिकल इंपॉर्टेंस


विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे
प्रोटोटाइप योजना में अवशेष कार्य कराने के लिए अन्य एनजीओ को कार्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया. पीवीटीजी ग्राम उत्थान योजना के तहत आदिम जनजाति बाहुल्य प्रखंड चांडिल, नीमडीह, कुचाई में पेवर्स ब्लॉक पथ निर्माण, आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत, सोलर लाइट अधिष्ठापन, पेयजल और अन्य कार्य कराने के लिए संबंधित प्रखंडों से प्रस्ताव मांगे गए. सहित ग्राम विकास योजना के अंतर्गत चालू वर्ष में राजनगर प्रखंड के चयनित गांव गोविंदपुर और डिबाडीह में अन्य वर्ग के सुयोग्य लाभुकों के लिए आवास निर्माण कराए जाने सहित अन्य कार्य के लिए प्रस्ताव मांगा गया.

बैठक में ये रहे मौजूद

उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, इचागढ़ विधायक सविता महतो, खूंटी सांसद प्रतिनिधि, रांची सांसद प्रतिनिधि, सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि, सरायकेला विधायक प्रतिनिधि एवं उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए परियोजना निदेशक अरुण वाल्टर सांगा, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details