सरायकेला: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार समेत आम लोग भी लगातार प्रयासरत हैं. संक्रमण की संभावना को देखते हुए लोग अपने आप को सुरक्षित करने में लगे हैं. इससे बचने के लिए मास्क बेहद जरूरी है. सरकार ने प्रदेश में मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है, जिससे मास्क की बिक्री भी बढ़ गई है. इसे लेकर मास्क की कीमतों में भी काफी इजाफा हुआ है. दुकानदार और व्यापारी इसका जमकर लाभ भी उठा रहे हैं.
कोरोना संक्रमण के रोकथाम में मास्क कारगर है. मेडिकल और सर्जिकल स्टोर के अलावा अब सड़क किनारे भी सब्जी दुकानों की तरह मास्क की बिक्री होने लगी है. सरायकेला खरसावां जिले में संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खुले स्थानों पर सब्जी हाट और बाजार लगाए गए हैं. इधर इन बाजारों में खुले में ही धड़ल्ले से सस्ता और चलताऊ मास्क बिक रहा है और मजबूरन लोग इसे खरीद भी रहे हैं.
सरायकेला जिले के विभिन्न हॉट और बाजार समेत सड़क किनारे अब हैंड ग्लव्स, फेस मास्क की दुकानें सजी हैं. इन दुकानों में निम्न क्वालिटी के मास्क और साधारण कपड़े वाले मास्क को भी ऊंचे कीमत पर बेचा जा रहा है. वहीं मेडिकल दुकानों में सर्जिकल हाइजीन मास्क और ग्लव्स मिल रहा है.
बाजार और सड़क किनारे बेचे जा रहे मास्कों की कीमत कुछ इस प्रकार है.
- सर्जिकल यूज एंड थ्रो मास्क प्रति पीस 15 रु.
- साधारण कपड़े का मास्क 40 रु.
- जालीदार 2 लेयर वाले कपड़े का मास्क 60 रु.
- 3 लेयर वाले जालीदार मास्क 80 रु.
- तीन प्लाई वाला मास्क 100 रु.
- साधारण ग्लव्स 10 रु जोड़ा.
- वॉशेबल ग्ल्वस 50 रु जोड़ा.
दरअसल मेडिकल और सर्जिकल स्टोर पर बिकने वाला मास्क पैक होता है और उसे देखने के बाद वापस नहीं किया जाता, जबकि यह मास्क साफ-सुथरे और हाइजीन होते हैं, लेकिन सड़क किनारे बिना किसी पैक के बिकने वाले मास्क को लोग अपने हाथों में उठाकर दाम पूछ कर देख सुनने के बाद तसल्ली होकर ही खरीदते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा और बना रहता है, जबकि कई तरह के हाथ इन मास्क पर लगते हैं.