झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाजार से गायब हैं मास्क और हैंड सेनिटाइजर, मंहगे दामों पर लोग खरीदने को मजबूर

सरायकेला में कोरोना के खौफ से लोग दहशत में हैं. कोरोना वायरस के आतंक से लोग खुद को और अपने परिवार के बचाव में लगे हुए हैं. लोग अब सामाजिक गतिविधियों में कम शामिल हो रहे हैं. वहीं मार्केट में आसानी से मिलने वाले मास्क और सेनिटाइजर लोग मंहगे दामों पर भी खरीद रहे हैं.

Masks and hand sanitizers are missing from the market in seraikela
बाजार से गायब हैं मास्क और हैंड सैनिटाइजर

By

Published : Mar 15, 2020, 5:33 PM IST

सरायकेलाः पूरे विश्व के साथ भारत में भी खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस का आतंक अब झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में भी खूब देखने को मिल रहा है. कोरोना के खौफ से लोग अपने बचाव करने में जुटे हैं. वहीं अब बाजार से सुरक्षा में प्रयुक्त होने वाला मास्क और हैंड सेनिटाइजर लगभग गायब हैं. यदि कहीं यह उपलब्ध भी है तो काफी ऊंचे कीमत पर मिल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस के आतंक से लोग खुद को और अपने परिवार के बचाव में लगे हुए हैं. लोग अब सामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो रहे, जबकि भीड़भाड़ और समूह वाले स्थान पर लोग जाने से बच रहे हैं. इसके अलावा अपने शरीर के बचाव को लेकर भी लोग खासा सतर्क है. लोग बड़े पैमाने पर अब फेस मास्क के साथ-साथ हैंड सेनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन अब मेडिकल दुकान और बाजारों से यह दोनों धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं और यदि कहीं यह उपलब्ध भी हैं तो उनके दाम काफी ज्यादा हैं, ऐसे में लोगों को अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है.

रोजाना बिक रहे 50 से अधिक मास्क और सेनिटाइजर

सरायकेला जिले के विभिन्न क्षेत्र में स्थित मेडिकल दुकानों में तकरीबन रोजाना 50 से भी अधिक लोग फेस मास्क और हैंड सेनिटाइजर की मांग कर रहे हैं. आलम यह है कि जहां पहले मेडिकल शॉप और बाजार में चार से पांच मास्क और हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध होते थे. वहीं अब दुकानों में यह आते ही हाथों हाथ बिक जा रहे हैं. वहीं, कई मेडिकल दुकानदारों ने बताया कि मास्क और हैंड सेनिटाइजर की मांग इतनी बढ़ गई है कि वे आपूर्ति नहीं कर पा रहे. ऐसे में इनकी कालाबाजारी भी जमकर हो रही है और इसका खामियाजा सिर्फ आम आदमी को ही उठाना पड़ रहा है.

60 से लेकर 225 रुपये के बिक रहे मास्क

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आम आदमी सबसे पहले मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकल रहा है. वहीं मास्क की लगातार बढ़ रही मांग के कारण अब मास्क के दामों में भी अचानक काफी इजाफा हो गया है. आमतौर पर यूज होने वाले मेडिकल और सर्जिकल मास्क बाजारों से पूरी तरह गायब हैं, जबकि कपड़े के साधारण मास्क की कीमत 60 रुपये से शुरू हो रही है और बढ़िया क्वालिटी के मास्क 225 से लेकर 250 रुपए तक बिक रहे हैं.

ये भी पढ़ें-शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- डूबते जहाज का सब छोड़ रहे साथ

सावधानी और साधारण रुमाल अपनाकर भी कर सकते हैं बचाव

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. वहीं जानकार मानते हैं कि वायरस से बचाव में सबसे महत्वपूर्ण जागरूकता है. इसके अलावा मेडिकेटेड मास्क के साथ साधारण रुमाल या कपड़े को भी चेहरे पर बांधकर वायरस से बचा जा सकता है, लेकिन लोग खतरनाक वायरस से बचाव को लेकर अधिक से अधिक संख्या में मेडिकेटेड फेस मास्क का ही प्रयोग कर रहे हैं.

सरकार सस्ते दर पर उपलब्ध कराए मास्क

वायरस से बचाव को लेकर मास्क की कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है. ऐसे में आम लोगों ने सरकार से मांग की है कि सरकार सस्ते या मुफ्त में लोगों को मास्क उपलब्ध कराए, ताकि वे वायरस से बच सके और बाजार में मास्क की कालाबाजारी पर भी रोक लगाई जा सके. घातक कोरोना वायरस का असर पूरे विश्व में एक साथ देखने को मिल रहा है, ऐसे में जागरूकता और जानकारी ही वायरस से बचाव के लिए एक कारगर उपाय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details