सरायकेलाः पूरे विश्व के साथ भारत में भी खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस का आतंक अब झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में भी खूब देखने को मिल रहा है. कोरोना के खौफ से लोग अपने बचाव करने में जुटे हैं. वहीं अब बाजार से सुरक्षा में प्रयुक्त होने वाला मास्क और हैंड सेनिटाइजर लगभग गायब हैं. यदि कहीं यह उपलब्ध भी है तो काफी ऊंचे कीमत पर मिल रहे हैं.
कोरोना वायरस के आतंक से लोग खुद को और अपने परिवार के बचाव में लगे हुए हैं. लोग अब सामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो रहे, जबकि भीड़भाड़ और समूह वाले स्थान पर लोग जाने से बच रहे हैं. इसके अलावा अपने शरीर के बचाव को लेकर भी लोग खासा सतर्क है. लोग बड़े पैमाने पर अब फेस मास्क के साथ-साथ हैंड सेनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन अब मेडिकल दुकान और बाजारों से यह दोनों धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं और यदि कहीं यह उपलब्ध भी हैं तो उनके दाम काफी ज्यादा हैं, ऐसे में लोगों को अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है.
रोजाना बिक रहे 50 से अधिक मास्क और सेनिटाइजर
सरायकेला जिले के विभिन्न क्षेत्र में स्थित मेडिकल दुकानों में तकरीबन रोजाना 50 से भी अधिक लोग फेस मास्क और हैंड सेनिटाइजर की मांग कर रहे हैं. आलम यह है कि जहां पहले मेडिकल शॉप और बाजार में चार से पांच मास्क और हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध होते थे. वहीं अब दुकानों में यह आते ही हाथों हाथ बिक जा रहे हैं. वहीं, कई मेडिकल दुकानदारों ने बताया कि मास्क और हैंड सेनिटाइजर की मांग इतनी बढ़ गई है कि वे आपूर्ति नहीं कर पा रहे. ऐसे में इनकी कालाबाजारी भी जमकर हो रही है और इसका खामियाजा सिर्फ आम आदमी को ही उठाना पड़ रहा है.
60 से लेकर 225 रुपये के बिक रहे मास्क