सरायकेला: वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने पूरे विश्व में इंतजाम किए जा रहे हैं. देश में जहां लॉक डाउन की घोषणा है. इस लॉकडाउन में संक्रमण के खतरे को रोकने में अहम भूमिका अदा कर रहे पुलिसकर्मी ,डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया.
पूरे देश के साथ-साथ सरायकेला जिले में भी कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर, पुलिस और पैरा मेडिकल स्टाफ आज हर तरफ आईकॉनिक रोल मॉडल बन चुके हैं. हर तरफ इनके कार्यों की सराहना हो रही है और लोग इन्हें दिल से धन्यवाद दे रहे हैं.
इधर दिन-रात संक्रमण रोकने और लॉकडाउन की स्थिति को बरकरार रखने में अपनी सेवा दे रहे इन योद्धाओं को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सम्मानित किया गया.