सरायकेला: जिले के राजनगर थाना अंतर्गत को करो गांव में एक 22 वर्षीय शादीशुदा महिला ने अपने घर में बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर इस घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त है.
और पढ़ें - भारत सरकार 'हर्बल' खेती को देगी बढ़ावा, देवघर के किसानों के खिले चेहरे
जानकारी के अनुसार महिला ने अपने बंद कमरे में फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इधर घटना के काफी समय बीत जाने के बाद विवाहिता के पति समेत घर के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद घर का छप्पर तोड़कर महिला के शव को फंदे से नीचे उतारा गया. साथ ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजन जता रहे हत्या की आशंका
इस घटना के बाद महिला के पति ने बताया कि वह जरूरी काम से घर के बाहर गया था. तभी उसकी पत्नी ने यह कदम उठाया है. महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर सुनियोजित तरीके से हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं. इधर पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है.