सरायकेला: जिला के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत हांसाडुगरी में एक 26 वर्षीय विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. महिला के सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. महिला के दो बच्चे हैं.
इसे भी पढ़ें- कुएं में मिला महिला का शव, दहेज को लेकर हत्या का शक
इस घटना की सूचना मिलने के बाद कपाली ओपी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा गया है. इसके बाद इस पूरे मामले की जांच करने में जुट गयी है. कपाली ओपी के हासाडुगरी में मंगलवार सुबह 26 वर्षीय दो बच्चों की मां की सिर पर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला अपने पति और बच्चों के साथ हांसाडुगरी में किराए के मकान में रह रही थी. मृतका का शव पास के ही एक अर्द्धनिर्मित मकान के पास पुलिस ने बरामद किया है. महिला की पहचान कर ली गयी है. महिला का शव देखकर ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि उसके सिर पर पत्थर से बार बार वार करने के कारण से उसका खून काफी बह गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इस घटना को लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच करने में जुट गयी है. आखिर महिला की हत्या का कारण क्या है. क्या इसमें आपसी विवाद का मामला है या फिर प्रेम-प्रसंग में इसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. इसके बाद ही क्राइम की वजह और अपराधी तक पहुंच पाने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.