सरायकेला: जिला के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत तामोलिया गोविंद विद्यालय के पास 24 वर्षीय विवाहिता मौसमी चौधरी ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तमोलिया गोविंद विद्यालय के पास रहने वाली विवाहित महिला मौसमी चौधरी ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी समय बीतने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय कपाली पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे छानबीन की जा रही है.
विवाहिता ने की आत्महत्या, पति से हुए झगड़े के बाद दी जान - सुसाइड की खबरें
सरायकेला में कपाली ओपी इलाके में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. पति से विवाद के बाद पत्नी ने अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
इसे भी पढ़ें- आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में गहराया जल संकट, जलापूर्ति योजना धीमा होने पर मेयर ने लोगों को ठहराया जिम्मेदार
मृतका की मां रोमा कीर्तनया ने बताया कि बेटी और दामाद के बीच अक्सर विवाद होता था और दामाद लगातार उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. इसी विवाद से परेशान होकर बेटी ने यह कदम उठाया है. वहीं इससे पहले भी पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया था.