झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एनआईटी कॉलेज में शादीशुदा जोड़े साथ रहकर कर सकेंगे रिसर्च, मिलेगा बेहतर माहौल - national institute of technology research college

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च कॉलेज में शादीशुदा जोड़े साथ रहकर रिसर्च कर सकते है. इसले लिए 30 करोड़ की लागत से 100 फ्लैट बनाए जाएंगे, जिससे की बेहतर माहौल दिया जा सके.

married couples will be able to do research by staying together at nit college
एनआईटी कॉलेज

By

Published : Jan 23, 2021, 7:52 AM IST

सरायकेला: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई पहल करने जा रही है. पति-पत्नी एक साथ रहकर रिसर्च करें और उन्हें खुशनुमा घरेलू वातावरण मिले. इसी परिकल्पना को एनआईटी प्रबंधन की तरफ से जल्द पूरा किए जाने की कवायद शुरू की जा रही है. इसके तहत एनआईटी कॉलेज परिसर में मैरिड कपल हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा. जहां शादीशुदा जोड़े एक साथ रहते हुए अपने विषय पर रिसर्च कर सकेंगे.

देखें पूरी खबर
30 करोड़ की लागत से बनेंगे 100 फ्लैटतकरीबन 2 वर्ष पूर्व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) की आयोजित हुई बैठक में इस परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई. जिसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार होने के साथ निर्माण प्रक्रिया भी शुरू किया जाना था, लेकिन फिलहाल इस परियोजना पर कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. मैरिड कपल हॉस्टल परियोजना के तहत कुल 30 करोड़ की लागत से हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. बहु मंजिला इमारत में कुल 100 फ्लैट बनाए जाएंगे. जहां 100 वैवाहिक जोड़े एक साथ रहकर रिसर्च कर सकेंगे. मैरिड कपल फ्लैट में 60 वर्ग मीटर का एक फ्लैट होगा. जिनमें दो कमरे, किचन टॉयलेट की सुविधा मौजूद होगी. हेफा की तरफ से कराया जाएगा निर्माण30 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मैरिड कपल हॉस्टल का निर्माण हायर एजुकेशन फंडिंग एजेंसी, हेफा की तरफ से किया जाएगा. निर्माण का जिम्मा सीपीडब्ल्यूडी को सौंपा जाएगा. वहीं आधुनिक तरीके से कपल हॉस्टल के फ्लैट का भी निर्माण कराया जाएगा.

इसे भी पढे़ं-कांके डैम में हो रहे अतिक्रमण पर झारखंड हाई कोर्ट सख्त, अतिक्रमणकारियों की मांगी लिस्ट


1400 छात्रों के लिए नए हॉस्टल का होगा निर्माण
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक अन्य परियोजना के तहत 1400 छात्रों के लिए नए बहुमंजिला हॉस्टल भवन का भी निर्माण कराया जाएगा, जो वर्ष 2022 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ,इसमें हॉस्टल भवन में छात्रों के लिए 5 मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा, 1400 छात्रों के लिए बनाए जाने वाले आधुनिक भवन निर्माण पर 99 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इस परियोजना को भी हेफा के द्वारा बनाया जाएगा और सीपीडब्ल्यूडी के देखरेख में भवन निर्माण कार्य संपन्न होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details