झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दीपावली और छठ पूजा के बाद बाजारों में पसरी गंदगी, साफ सफाई में जुटी बाजार समिति - सरायकेला में सफाई अभियान की खबर

सरायकेला में दीपावली और छठ पूजा के बाद बाजारों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसे लेकर बाजार समिति ने वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाने का दावा किया है और चयनित स्थलों से कचरे का उठाव किया जाएगा.

market committee engaged in cleaning dirt in market of seraikela
गंदगी का अंबार

By

Published : Nov 22, 2020, 5:05 PM IST

सरायकेला: दीपावली और छठ महापर्व संपन्न होने के बाद हाट बाजारों के आसपास फिलहाल गंदगी का अंबार है. पिछले एक सप्ताह तक कारोबार होने के बाद बाजारों से बड़ी मात्रा में कचरे की निकासी हुई है. इधर बाजार समिति द्वारा सभी स्थानों पर वृहद सफाई अभियान चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है.

देखें पूरी खबर
नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में पर्व त्यौहार बीतने के बाद गंदगी का अंबार लगा हुआ है. दीपावली पर्व से लेकर छठ पूजा तक बाजार और आसपास के क्षेत्र में सैकड़ों दुकानें लगाईं गई थी. जहां बड़ी मात्रा में कचरे की निकासी हुई है. 1 सप्ताह सफाई नहीं होने से लगभग सभी डस्टबिन भर चुके हैं और सड़क किनारे गंदगी पसरी पड़ी है. महापर्व संपन्न होने के बाद रविवार होने के कारण साफ सफाई अभियान शुरू नहीं हो सका है.

ये भी पढ़े-बंद कमरे से मिला वेंडर का शव, शराब की लत की वजह से पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ

साफ सफाई अभियान
बाजारों में गंदगी जमा होने के बाद बाजार समिति ने वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाने का दावा किया है, बाजार मास्टर मनोज पासवान ने बताया कि सोमवार से बाजार के सभी हिस्सों में सफाई अभियान चलाया जाएगा और चयनित स्थलों से कचरे का उठाव किया जाएगा. आदित्यपुर नगर निगम के अधीन हाट और बाजार नहीं आते तो नगर निगम इन बाजारों में सफाई कार्य नहीं कराया जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details