झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला विधानसभा सीट पर नामांकन के अंतिम दिन उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़, सभी कर रहे अपनी-अपनी जीत का दावा

सरायकेला और खरसांवा सीट पर नामांकन के लिए सोमवार को उपायुक्त कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय में काफी गहमा-गहमी रही. सोमवार को चंपई सोरेन, गणेश महली ने सरायकेला सीट के लिए तो वहीं खरसावां सीट से बीजेपी प्रत्याशी जवाहर लाल बानरा ने नामांकन किया.

सरायकेला अनुमंडल कार्यालय

By

Published : Nov 18, 2019, 9:55 PM IST

सरायकेला:खरसावां और सरायकेला विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होने जा रहा है. सोमवार को इन दोनों विधानसभा सीट पर नामांकन के आकिरी दिन सरायकेला उपायुक्त कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय पर कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं इस दौरान सरायकेला विधानसभा सीट पर नामांकन के लिए काफी गहमा-गहमी मौजूद रही. सोमवार को चंपई सोरेन, गणेश महाली ने सरायकेला सीट के लिए तो वहीं खरसावां सीट से बीजेपी प्रत्याशी जवाहर लाल बानरा ने नामांकन किया.

देखें पूरी खबर

चंपई सोरेन ने किया नामांकन
सरायकेला विधानसभा सीट के लिए महागठबंधन उम्मीदवार और पूर्व मंत्री चंपई सोरेन ने लगातार सातवीं बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंपई सोरेन ने जेएमएम की जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि पिछले 5 साल में झारखंड में भय का माहौल बना रहा. वहीं सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों का लगातार पलायन और कंपनियों के बंदी ने बीजेपी सरकार की खामियों को जनता के सामने उजागर किया है. चंपई सोरेन के नामांकन में शामिल होने आए जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड से बीजेपी का सूपड़ा साफ होने का दावा किया. इसके साथ ही इस चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास के भी हार का दावा किया.

ये भी पढ़ें: सिंदरी के AJSU प्रत्याशी की ईटीवी से खास बातचीत, विधायक पर लगाया कोयला चोरी करने का आरोप

राजनीतिक षड़यंत्र के तहत मिली थी हार
बीजेपी प्रत्याशी गणेश महाली ने भी अपने जीत का दावा करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बहुत कम मतों के अंतर से चुनाव हारने के बाद भी वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि पिछले चुनाव में राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें हराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details