सरायकेला: जिले की आरआईटी पुलिस ने 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे आकाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार किया है.
सरायकेलाः 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मैनेजमेंट का छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - सरायकेला में ब्राउन शुगर के साथ मैनेजमेंट का छात्र गिरफ्तार
सरायकेला में पुलिस ने 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मैनेजमेंट के एक छात्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर खरीदा था और खुद सेवन करने समेत बेचने के उद्देश्य से अपने पास रखे हुए था.
इसे भी पढ़ें-कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मॉर्निंग वॉक करते पहुंचे सब्जी मंडी, समर्थकों के साथ पी चाय
13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
आरआईटी थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि पुलिस ने 19 नंबर रोड के पास से आकाश कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. सूचना मिली थी कि आकाश के पास ब्राउन शुगर की खेप है. जिसके सत्यापन के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई और उसके पास से कुल 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. युवक ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर खरीदा था और खुद सेवन करने समेत बेचने के उद्देश्य से ब्राउन शुगर को अपने पास रखे हुए था. आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर का गोरखधंधा लगातार जारी है.