सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह के लुपुंग डीह गांव में मंगलवार दोपहर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, यहां गिधु गोप नाम का एक व्यक्ति बैग में एक महिला का कटा हुआ सिर लेकर घंटों घूमता रहा. इस बात की भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी उन्होंने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
कटा हुआ सिर लेकर घूमता रहा व्यक्ति
जानकारी के अनुसार, नीमडीह के लुपुंग डीह गांव में एक व्यक्ति गिधु गोप अपने बैग में एक महिला का कटा हुआ सिर लेकर घूम रहा था. इस बात की खबर जैसे ही गांववालों को लगी उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि जो व्यक्ति महिला का कटा हुआ सिर लेकर घूम रहा है वह विक्षिप्त है. विक्षिप्त होने के कारण फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. हालांकि पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर उसे कटा हुआ सिर कहां से मिला और वह किस महिला का है. पुलिस अभी तक महिला के शव की भी तलाश नहीं कर पाई है.