झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Seraikela: बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Seraikela latest news in Hindi

सरायकेला में 38 साल के बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर कार्तिक गोप की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता में वारदात को अंजाम दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Murder in Seraikela
Murder in Seraikela

By

Published : May 3, 2022, 2:25 PM IST

सरायकेला:जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स की हत्या (Murder in Seraikela) कर दी गई. अज्ञात अपराधियों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आपसी वर्चस्व में शख्स की हत्या की गई है. हालांकि शख्स पर आपराधिक मामला भी दर्ज था. हाल में ही वह जमानत पर छूटा था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें:Crime in Ranchi: रांची में बारात में डांस कर रहे युवक की गोली मार कर हत्या, हजारीबाग का रहने वाला था शख्स

मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतवहिनी का है. जहां 38 वर्षीय कार्तिक गोप की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. कार्तिक की हत्या उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर की गयी है. कार्तिक गोप पहले आदित्यपुर स्थित आशियाना में रहता था और वहां से अपना बिल्डिंग मेटेरियल सप्लाई का बिजनेस करता था लेकिन, कुछ दिनों से सतवहनी में भाड़े पर रहकर गिट्टी, बालू और ईंट की सप्लाई का काम कर रहा था.

देखें पूरी खबर


व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता में हत्या: पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि गिट्टी, बालू और ईंट के सप्लाई में काफी प्रतिद्वंदिता है, शायद इसी में आपसी वर्चस्व को लेकर कार्तिक की हत्या की गई है. इसके अलावा कार्तिक गोप हाल ही में आर्म्स एक्ट मामले में जमानत पर छूटा था और इस पर आपराधिक मामले भी दर्ज थे. जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2015 को सालडीह बस्ती मैदान में हुए हत्याकांड में भी वह आरोपी था. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details