सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर बेड़ा के स्वर्णरेखा नदी (swarnarekha river) से निकली नहर (canal) में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. युवक मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा - डूबने से मौत के मामले
सरायकेला में स्वर्णरेखा नदी (swarnarekha river) पर बने नहर (canal) में डूबने से एक 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा man died due to drowning in canal in seraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11983248-902-11983248-1622566935875.jpg)
इसे भी पढ़ें-बोकारो: नदी में डूबने से एक किशोर की मौत, ग्रामीणों ने की शव निकलवाने की मांग
स्वर्णरेखा नदी (swarnarekha river) से निकली नहर (canal) से एक 34 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बुधराम मांझी के रूप में की गई. जो सोमवार को मछली पकड़ने अपने घर से नहर गया था. नहर में शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची चांडिल पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि बुध राम मांझी रोजाना नहर किनारे मछली पकड़ने जाता था और उसे मिर्गी की बीमारी थी.