झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Seraikela News: पत्नी गई थी मायके, पति ने कर ली आत्महत्या, 14 घंटे तक घर में पड़ा रहा शव - झारखंड न्यूज

सरायकेला में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है. घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

man committed suicide in Seraikela
man committed suicide in Seraikela

By

Published : Aug 10, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 12:28 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित आदित्यपुर बस्ती ए रोड निवासी 27 वर्षीय विशाल बोसा नमक व्यक्ति ने बीती रात अपने घर में खुदकुशी कर ली. विशाल आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित निजी कंपनी में सीएनसी मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करता था.

ये भी पढ़ेंःएसएसएलएनटी कॉलेज में महिला प्रोफेसर ने की सुसाइड की कोशिश, प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का आरोप

बताया जाता है घटना बीती रात 8 बजे के आसपास की है, विशाल उस वक्त घर में अकेला था. तभी उसने यह जानलेवा कदम उठाया. विशाल की पत्नी आदित्यपुर चूना भट्टा स्थित अपने मायके गई हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.

घटना की जानकारी बाद में मकान मालिक को हुई. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो विशाल की लाश मिली. मकान मालिक समेत स्थानीय लोगों द्वारा फौरन इसकी जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन में जुट गई.

14 घंटे तक शव घर में पड़ा रहाःबता दें कि घटना के बाद रात तकरीबन 9:30 बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया. जिसके बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम की बात कह कर पुलिस वापस लौट गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 14 घंटे तक शव घर में ही पड़े रहने पर स्थानीय लोगों द्वारा भाजपा नेता रश्मि साहू को मामले से अवगत कराया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया है. इधर 14 घंटे बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है.

Last Updated : Aug 10, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details