सरायकेलाः नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी लागू करने के समर्थन में रविवार शाम सरायकेला के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में हिंदूवादी संगठनों ने मां भारती की महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठनों के सदस्य शामिल हुए, जहां सभी ने भारत माता की आरती करते हुए सीएए का पुरजोर समर्थन किया.
CAA और NRC के समर्थन में भारत माता की महाआरती, एकता और अखंडता का दिया संदेश
सरायकेला में नागरिकता संसोधन अधिनियम और एनआरसी लागू करने के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों ने भारत माता की महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठनों के सदस्य शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- रसोइया के घर में स्कूल संचालक की टांगी से हत्या, भाई ने दिया वारदात को अंजाम
हिंदू उत्सव समिति, युवा जनशक्ति मोर्चा और नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस महाआरती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद हिंदू संगठन के सदस्यों ने भारत माता के जयकारे और जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाया. इस मौके पर सिखों के धार्मिक स्थल ननकाना साहिब के अपमान किए जाने का भी जबरदस्त तरीके से विरोध किया गया.
इस मौके पर सीएए और एनआरसी से संबंधित जानकारियां भी लोगों को प्रदान की गयी. वहीं आयोजन समिति ने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रक्रिया से किसी भी जाति या समुदाय के नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
TAGGED:
bharat mata aarati