सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर ग्राम में परंपरागत पांच दिवसीय मां मनसा पूजनोत्सव का शुभारंभ 25 अक्टूबर से होगा. इसको लेकर घटवारी के तहत स्थानीय जलाशय से पवित्र कलश में माता का घट लाकर ग्राम स्थित मां मनसा मंदिर में स्थापित किया गया.
सरायकेलाः 25 अक्टूबर से मां मनसा पूजनोत्सव का आयोजन, कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन - सरायकेला में 25 अक्टूबर से मां मनसा पूजनोत्सव
सरायकेला में 25 अक्टूबर से पांच दिवसीय मां मनसा पूजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा. पूजा के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. वहीं, 29 अक्टूबर को माता के प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम होगा.
इसे भी पढ़ें-देवघर: 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो चारपहिया और एक मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद
उड़िया नाटक का मंचन
मां मनसा पूजा कार्यक्रम के तहत 25 अक्टूबर को घटवारी के स्थानीय जलाशय से पवित्र कलश में माता का घट लाकर ग्राम स्थित मां मनसा मंदिर में स्थापित किया गया. इसके बाद माता का आह्वान कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की जाएगी. दूसरे दिन 26 अक्टूबर को माता की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर बलि पूजन होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मां मनसा पूजा कमेटी जगन्नाथपुर के तत्वाधान में उड़िया नाटक का मंचन किया जाएगा. 29 अक्टूबर को माता के प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम होगा. जानकारी देते हुए मनसा पूजा आयोजक समिति के संयोजक बिष्णु प्रधान ने बताया पूजा की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. पूजा के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.