झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 400 मामलों का हुआ निष्पादन - सरायकेला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

सरायकेला में नालसा और झालसा के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान लोक अदालत के तहत सुलानिया मामला, क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस, एमएससीटी का निष्पादन किया गया.

lok adalat was organized in civil court in seraikela
व्यवहार न्यायालय

By

Published : Dec 14, 2020, 6:02 PM IST

सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में नालसा और झालसा के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों पक्षों के बीच परस्पर समझौते के आधार पर ऑन द स्पॉट कुल 400 मामलों का निष्पादन किया गया.

इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म की वजहों के आंकड़े जुटा रही झारखंड पुलिस, डेटा के हिसाब से रणनीति करेगी तैयार

29 लाख 38 हजार 109 राजस्व राशि की प्राप्ति
ई-लोक अदालत के तहत ऑन द स्पॉट 29 लाख 38 हजार 109 राजस्व राशि की प्राप्ति हुई. इसके तहत गठित चार बेंच पर त्वरित मामलों की सुनवाई करते हुए निष्पादन किया गया. लोक अदालत के तहत बेंच वन में स्वर्ण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह ने एडीजे प्रथम धनंजय कुमार और पैनल लॉयर तपन कुमार मालाकार के साथ लाए गए मामलों की सुनवाई की. इसी प्रकार बेंच नंबर 2 में एडीजी द्वितीय धीरज कुमार विश्वकर्मा, जुडिशिल मजिस्ट्रेट सुशील कुमार सिंह और रिटर्न लॉयर नायकी हेंब्रम शामिल रहे. लोक अदालत के तहत सुलानिया मामला, क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस, एमएससीटी का निष्पादन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details