झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वैध प्रत्याशियों की सूची जारी,  सरायकेला में 7 और खरसावां में 16 प्रत्याशी ठोक रहे ताल

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न चरणों की तैयारियां चल रही है. सरायकेला और खरसावां विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर नामांकन हो चुका है. इसे लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी ने वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक

By

Published : Nov 22, 2019, 9:07 PM IST

सरायकेलाः जिले के सरायकेला और खरसावां विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं. जिला प्रशासन चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. इधर, नामांकन के बाद शुक्रवार से सभी वैध प्रत्याशियों की सूची जिला निर्वाची पदाधिकारी ने जारी कर दी है.

देखें पूरी खबर

चुनाव के जुड़ी जानकारी देते हुए उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि सरायकेला विधानसभा सीट के लिए 7 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है, जबकि खरसावां विधानसभा सीट के लिए 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन्होंने सभी प्रत्याशियों से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की अपील की. इसे लेकर एसपी कार्तिक एस ने बताया कि जिला पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर तैयार है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस असामाजिक तत्वों पर भी नजर रख रही है. इसके अलावा सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले अपराधियों और जेल की गतिविधियों पर भी सख्ती से नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी के खिजरी विधानसभा सीट के प्रत्याशी रामकुमार पाहन, विकास के कार्यों को बनाएंगे चुनावी मुद्दा

एसपी कार्तिक एस ने बताया कि जिले के लगभग सभी लाइसेंसी हथियार धारकों ने अपने हथियार जमा करा दिए हैं. करीब 35 लाइसेंस धारकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हथियार रखने की छूट दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुछ ऐसे भी लाइसेंस धारक हैं, जिन्होंने अब तक ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया है. उनका लाइसेंस निरस्त भी किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details