रांची/सरायकेला:दक्षिण भारत की फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ की तरह झारखंड की विधि महतो भी डीपफेक वीडियो की शिकार हो गई है. विधि महतो ने मंत्री चंपई सोरेन से न्याय की गुहार लगाई है. आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने जांच के आदेश दिए हैं.
सरायकेला के आदित्यपुर की रहने वाली विधि महतो ने आदित्यपुर थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे इंस्टाग्राम आईडी से मेरे फोटो को गलत तरीके से वीडियो को जोड़कर एक व्यक्ति ने अपने आईडी से इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था, जिसकी जानकारी मुझे कुछ देर बाद मेरे एक दोस्त से मिली. जब मैने देखा तो मुझे पता चला कि मेरे चेहरा को इस्तेमाल कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है. इस पोस्ट से मैं डिप्रेशन में चली गई हूं. विधि ने पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
विधि महतो सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर हैं. उनके 627 हजार फॉलोअर्स हैं. उनका कहना है कि इसी सोशल मीडियो से कमाई होती है, उससे मैं अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाती हूं. विधि साइबर क्राइम में भी ऑनलाइन कंप्लेन कर चुकी है. वहीं उसने सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से भी अपील की है कि उसे न्याय दिलाएं.