सरायकेला: सिंहभूम संसदीय लोकसभा का सीट इस चुनाव में काफी हॉट माना जा रहा है. यहां सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. चुनावी जनसभा के दौरान लक्ष्मण गिलुवा ने गीता कोड़ा पर पर छल प्रपंच कर वोटरों को दिग्भ्रमित किए जाने का आरोप लगाया है.
महागठबंधन की साझा प्रत्याशी गीता कोड़ा लगातार भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा पर टिप्पणी कर रही थी. जिसके विरोध में लक्ष्मण गिलुवा ने गीता कोड़ा पर जमकर हमला बोला है. इससे पहले गीता कोड़ा द्वारा लक्ष्मण गिलुवा पर जनता को ठगने और दीकु कहा गया था. जिसके खिलाफ लक्ष्मण गिलुवा ने गीता कोड़ा पर छल प्रपंच कर वोटरों को दिग्भ्रमित किए जाने का आरोप लगाया है.