झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: लक्ष्मण गिलुवा की चुनावी जनसभा, गीता कोड़ा पर लगाए गंभीर आरोप - jharkhand news

सरायकेला में सिंहभूम संसदीय लोकसभा सीट के लिए मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. जिसे लेकर दोनों में वाक युद्ध चल रहा है. इस दौरान एनडीए प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि कोड़ा दंपत्ति इस चुनाव में छल प्रपंच और धनबल से चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता इस बार इनके छलावे में नहीं आएगी और जरूर सबक सिखाएगी.

लक्ष्मण गिलुवा

By

Published : May 7, 2019, 10:01 PM IST

सरायकेला: सिंहभूम संसदीय लोकसभा का सीट इस चुनाव में काफी हॉट माना जा रहा है. यहां सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. चुनावी जनसभा के दौरान लक्ष्मण गिलुवा ने गीता कोड़ा पर पर छल प्रपंच कर वोटरों को दिग्भ्रमित किए जाने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते लक्ष्मण गिलुवा

महागठबंधन की साझा प्रत्याशी गीता कोड़ा लगातार भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा पर टिप्पणी कर रही थी. जिसके विरोध में लक्ष्मण गिलुवा ने गीता कोड़ा पर जमकर हमला बोला है. इससे पहले गीता कोड़ा द्वारा लक्ष्मण गिलुवा पर जनता को ठगने और दीकु कहा गया था. जिसके खिलाफ लक्ष्मण गिलुवा ने गीता कोड़ा पर छल प्रपंच कर वोटरों को दिग्भ्रमित किए जाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-नितिन गडकरी की सभा में बिफरी पार्टी की महिला कार्यकर्ता, ये है बड़ी वजह

चुनावी जनसभा के दौरान एनडीए प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि कोड़ा दंपत्ति इस चुनाव में छल प्रपंच और धनबल से चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता इस बार इनके छलावे में नहीं आएगी और जरूर सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि कोड़ा दंपत्ति के पास भले ही धन-बल है, लेकिन भाजपा के पास जन-बल है. इस बार 2014 के भी सारे रिकॉर्ड टूटेंगे और सिंहभूम के इस संसदीय सीट पर उनकी ऐतिहासिक जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details