झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 सालों में तैयार हुआ है विकास का मॉडल, जनता फिर भेजेगी संसद: लक्ष्मण गिलुआ - झारखंड में भाजपा

बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुआ ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में जो विकास का मॉडल तैयार हुआ है उसी को देख कर जनता उन्हें एक बार फिर से संसद पहुंचाएगी.

लक्ष्मण गिलुआ

By

Published : Apr 19, 2019, 11:05 AM IST

सरायकेला: बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस बीच उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में जो विकास का मॉडल तैयार किया गया है उससे पूरे विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी. गिलुआ ने कहा कि जनता इसी बेहतर रिपोर्ट कार्ड के कारण उनहें फिर से संसद भेजेगी.

लक्ष्मण गिलुआ का बयान
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा, गम्हरिया और आदित्यपुर में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की.सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने दावा किया है कि पिछले 5 सालों में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में पुल पुलिया सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास किए हैं. गिलुवा ने ये भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने इलाके में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के योजना को भी इन्होंने ही अमलीजामा पहनाया है. बीजेपी नेता ने दावा किया कि यहां के लोग पिछले पांच साल का काम देख कर ही इन्हें वोट देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details