झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए विधायकों की टिकट पर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं: लक्ष्मण गिलुआ - BJP State President Laxman Gilua

हर साल की तरह इस साल भी एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा द्वारा भव्य और आकर्षक तरीके से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. जहां प्रतिवर्ष आयोजित पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह में इस साल भी शामिल होने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी के अलावा वरीय नेताओं का कुनबा मौजूद रहा.

लक्ष्मण गिलुआ, प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Oct 27, 2019, 6:31 AM IST

सरायकेला: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और पार्टी के शीर्ष के नेता शनिवार देर शाम सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एमआईजी कॉलोनी में आयोजित सार्वजनिक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

हर साल की तरह इस साल भी एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा द्वारा भव्य और आकर्षक तरीके से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. जहां प्रतिवर्ष आयोजित पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह में इस साल भी शामिल होने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी के अलावा वरीय नेताओं का कुनबा मौजूद रहा.

इधर, काली पूजा उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मीडिया के तीखे सवाल से बचते रहे और किसी भी राजनीतिक बयान से खुद को अलग रखा. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने हरियाणा चुनाव के नतीजों को आशा के अनुरूप नहीं बताया, लेकिन उन्होंने दावा किया कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. साथ ही 65 प्लस के टारगेट को भी भाजपा आसानी से प्राप्त करेगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड महासमर: राजधानी में चल रहा है BJP का 3 वॉर रूम! विपक्ष हमलावर, बीजेपी खामोश

दूसरे दलों से आए विधायकों का टिकट अभी कंफर्म नहीं
इधर, लक्ष्मण गिलुआ ने अपने बयान में साफ किया कि 2 दिन पहले विपक्षी दलों से भाजपा में शामिल हुए सीटिंग एमएलए बिना किसी डील या शर्त के पार्टी में शामिल हुए हैं, जबकि उन्होंने दो- टूक शब्दों में कहा कि दूसरे दलों से भाजपा में आए विधायकों का टिकट अभी कंफर्म नहीं है. वहीं, भाजपा पुराने कार्यकर्ताओं की भावना का पूरा सम्मान करेगी. लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति और सिद्धांतों से जुड़ने की इच्छा आज सभी रहती है, जो कि निकट भविष्य के लिए शुभ संकेत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details