सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ एक बार फिर अभियान तेज कर दिया है, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आदित्यपुर थाना क्षेत्र से सटे सीता बस्ती से 90 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 50 से 60 हजार रुपये बताई जा रही है.
सरायकेला में 90 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - सीता बस्ती में ब्राउन शुगर
सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 90 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है.
तस्कर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: सरायकेलाः जुए अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, दो जुआरी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, मुस्लिम बस्ती से सटे सीता बस्ती में ब्राउन शुगर का गोरखधंधा चल रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन तस्करों को धर दबोचा, जिनके पास से कुल 90 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है.