सरायकेला:कोल्हान का एकमात्र कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल ईएसआईसी बंद हो जाएगा. इस अस्पताल के 8 लाख आश्रितों को अब सेकेंडरी टाईअप के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधा नहीं मिल पाएगी. कर्मचारी राज्य बीमा निगम, नई दिल्ली के आदेश पर ईएसआईसी अस्पताल को बंद किया जा रहा है.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल बंद होने से कोल्हान के लाखों परिवारों को इलाज को अब इलाज के लिए संकट आने वाला है. वर्तमान में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में 2 लाख कर्मचारी हैं. बीमा वाले कर्मचारियों की आश्रितों की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 8 लाख तक का है. वर्तमान में ईएसआईसी अस्पताल में सिर्फ 50 बेड में सेकेंडरी टाईअप के तहत चल रहा है, लेकिन अब मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के बाद इसको बंद करने की कवायद शुरु कर दी गई है.
क्या है सेकेंडरी टाईअप
ईएसआई अस्पताल रोजाना इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निजी अस्पतालों के साथ टाईअप की है. इसके बीमा वाले व्यक्ति और आश्रितों को ईएसआई सुविधा के तहत इलाज होता है. जिससे अस्पताल पर अत्याधिक बोझ नहीं रहता है. इसके एवज में ईएसआई अस्पताल निजी अस्पतालों को बिल का भुगतान करती है. वहीं, गंभीर बीमारी जिसमें हार्ट, किडनी और ब्रेन के इलाज को लेकर सुपर स्पेशलिटी टाईअप अभी जारी है, लेकिन मुख्यालय के आदेश पर सिर्फ सेकेंडरी टाईअप एक फरवरी से बंद हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 30 जनवरी का इतिहास : जब मौत के कुहासे ने शाम में ही पूरे देश को स्याह कर दिया
हर महीने 500 मरीजों का होता है टाईअप अस्पताल में इलाज